YouTube pe channel kaise Create kare Aur Earning start kare full information 2025



 1. YouTube channel कैसे बनाएं


Step 1: यूट्यूब में शुरुआत करने का पहला कदम  Google (Gmail) अकाउंट बनाएं।

Step 2: फिर इसके बाद YouTube.com वेबसाइट पर जाएं और Gmail से साइन इन करें।

Step 3: प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें > "Your Channel" > "Create Channel" पर क्लिक करें।

Step 4: चैनल का नाम, लोगो (Profile Picture), और कवर फोटो लगाएं जिससे आपकी पहचान बन जाए।

Step 5: "About" सेक्शन में चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखें जिस बारे में आप यूट्यूब पे अपना कार्य करेंगे।

• यूट्यूब चैनल वो जरिया है पैसा कमाने का जो हर इंसान कर सकता है और अपना फ्यूचर बना सकता है इस कार्य में आपको सफल होने में समय लग सकता है इस लिए आपको धैर्य बना कर रखना बहुत जरूरी है यूट्यूब पे अगर आप सफल हो जाएंगे तो आप वो हर चीज हासिल कर लेंगे जो आप चाहते हैं यूट्यूब वो खजाना है।

3.इसके बाद दूसरा चरण:


•आप उस विषय को चुने जिसमें में आपको रूचि हो (जैसे: खाना बनाना, टेक्नोलॉजी, गेमिंग, एजुकेशन आदि)।


•जिस चीज में आप बेहतर कर सकते हैं उसके ऊपर वीडियो तैयार करें और जितना बेहतर आप अपने काम को दे सकते हैं दें,वीडियो को बनाने में इस्तमाल करना होगा अच्छी क्वालिटी का कैमरा/फोन और माइक्रोफोन इस्तेमाल करें।


•वीडियो को एडिट करने वाले प्लेटफार्म: 


•Kinemaster,   Canva, CapCut, Filmora आदि ऐप से।

•थमनेल ऐसा लगाए जो शॉर्ट हो और आकर्षित करें।


3. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें:


•वीडियो जब बन के पूरा हो जाए इसके बाद"Create" बटन पर क्लिक करें > "Upload Video" चुनें।

•वीडियो में टाइटल, डिस्क्रिप्शन, टैग्स डालें।

•सही category और audience सेट करें।

•"Publish" पर क्लिक करें जिसके बाद आपका वीडियो सभी तक पहुंच जाएगा।

4. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं:


•जब आप यूट्यूब के मुताबिक अपना टारगेट पूरा कर लेंगे फिर आपकी मेहनत की कमाई मिलना शुरू हो जाएगी।

•YouTube Partner Program (YPP) के लिए ज़रूरी शर्तें:


•टारगेट:


 •1000 सब्सक्राइबर पूरे हों।

•पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे वॉच टाइम या 10 मिलियन शॉर्ट्स व्यूज।

•दो-स्टेप वेरिफिकेशन चालू हो।

•कोई एक्टिव कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक न हो।


5.YouTube से कमाई के अन्य तरीके:


•Adsense (विज्ञापन) आप इसका उपयोग करके भी कमाई कर सकते हैं।

•Sponsorships

•Affiliate Marketing

•Channel Memberships & Super Chat


•आपको पूरी जानकारी अगर मिल गई हो तो धन्यवाद मेरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए।