Snapchat पर AI Friend क्या है, और यह कैसे कार्य करता है?
Snapchat ने Internet की दुनिया को देखते हुए हाल ही में एक अनोखा और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है। जिसे "My AI" या "AI Friend" के नाम से जाना जा रहा है। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित चैटबॉट है। जो कि यूजर्स से बातचीत करके उनके सवालों का जवाब देता है,और आपके इस इंटरनेट की दुनिया में एक Real दोस्त की तरह काम करता है।
इस फीचर को open AI के chatGPT मॉडल को ध्यान में रख कर बनाया गया है,जो कि दुनिया की अब तक की सभी AI टेक्नॉलॉजी में से एक है।
Snapchat के इस नए फीचर ने बहुत ही कम समय में लोगों के दिल में जगह बना ली है।
Al Friend का क्या कार्य है?
Al Friend आपके सवालों को समझकर उसी के अनुसार आपको जवाब एवं सुझाव देने का कार्य करता है। Al Friend आपसे बिलकुल आपके किसी करीबी दोस्त के जैसे बातचीत करता है।
AI से आप मौसम के बारे में पूछ सकते हैं, यात्रा की योजना बना सकते हैं मूवी से Related सजेशन ले सकते हैं।
AI के साथ अपनी भावनाओं को साझा करने पर यह बिलकुल वैसे ही जवाब देता है, जैसे कि किसी Intelligent या Sensible इंसान की तरह।
उदाहरण के लिए :-
1. " यात्रा के लिए सबसे अच्छी जगह।"
2. " मुम्बई में कल मौसम कैसा रहेगा।"
3. " मुझे अकेलापन महसूस हो रहा है।"
AI आपकी पसंद, आदतों और बातचीत को समझकर आपके साथ और भी बेहतर होता जाता है।
AI Freind कैसे काम करता है?
•Al Friend एक Machine Learning
आधारित टेक्नोलॉजी पर काम करता है। जब आप AI से कोई सवाल पूछते हैं या इससे बात करते हैं, तो यह आपके शब्दों को समझकर उसका उपयुक्त जवाब ढूंढकर देता है। ये एक तरह का चैटबॉट है।
AI एक ऐसा फीचर है जो आज की इस इंटरनेट की दुनिया में काफ़ी एडवांस फीचर बताया जा रहा है।
Snapchat ने इस फीचर को अपने ऐप में "Chat" सेक्शन के अंदर एक कॉन्टैक्ट की तरह जोड़ा है, ताकि आप कभी भी और किसी भी समय आसानी से उससे बात कर सकते है। यूज़र्स इसे कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं - जैसे कि इसका नाम बदल सकते है,अवतार सेट कर सकते है,आदि।
क्या AI फीचर सुरक्षित है?
Snapchat का कहना है कि Al Friend आपकी गोपनीयता को ध्यान में रखकर ही आपसे बात करता है, लेकिन AI आपकी चैट्स को सुधारने के लिए सेव कर सकता है। इसलिए, पर्सनल या संवेदनशील जानकारियों को शेयर न करे और इससे बचें।
निष्कर्ष:-
Snapchat का Al Friend आज की इस डिजिटल दुनिया में एक नए अनुभव की तरह है। यह सिर्फ मददगार ही नहीं है, बल्कि आपके और हमारे अकेलेपन में एक ऐसा साथी है जो कि आपके और हमारे अंदर की भावनाओं को समझकर उसी के अनुसार हमें जवाब देता है, यही कारण है कि AI से बात करके आपको अच्छा महसूस होता है। लेकिन आपको यह भी समझना जरूरी है, कि यह एक आर्टिफिशियल दोस्त है, न की असली इंसान।
इसलिए snapchat के इस नये फीचर से सतर्क रहें,और इस तकनीक का अच्छे तरीके से इस्तेमाल करके इससे कुछ नया सीखने की कोशिश करें।
0 टिप्पणियाँ