धमाकेदार नए फीचर्स 2025 में WhatsApp पे देखिए पूरी लिस्ट।
WhatsApp जो बातचीत को दोस्तो के साथ और भी मजेदार बना देता है, जिसपे हम चैटिंग के साथ–साथ और भी चीजें शेयर करते हैं। जैसे – video call से बात करना, फोटो भेजना और आपने पास मंगाना। WhatsApp पे हम केवल इंटरनेट के जरिए भी बात कर सकते हैं इसमें हमें रिचार्ज कराने की आवश्यकता नहीं होती है
आइये जानते हैं WhatsApp के नए फीचर्स के बारे में।
अगर आप WhatsApp का सही इस्तेमाल करना जानते हैं, तो ये अपडेट्स आपके बहुत काम आएंगे।
📱 WhatsApp के टॉप फीचर्स (2025)
1. 🎨 वॉलपेपर्स और कलरफुल चैट थीम्स।
WhatsApp के इस नए फीचर्स में अब आप को चैट के लिए 20 नए थीम्स और 30 वॉलपेपर्स के साथ पर्सनलाइज कर सकते हैं। इसके साथ हर कॉन्टैक्ट के लिए अलग-अलग थीम सेट करना भी संभव है।
2. 🔕 क्लियर चैट नोटिफिकेशन
अगर आप नोटिफिकेशन डॉट्स से परेशान हैं? तो अब आप सेटिंग्स में जाकर अनरीड मैसेज बैज को कस्टमाइज या हटा सकते हैं।
3. 🧠 Meta AI विजेट
इसी के साथ आप अपने होम स्क्रीन पे Meta AI चैटबॉट विजेट जोड़ें और एक टैप में स्मार्ट रिप्लाईज और सुझाव पाएं।
4. 🎥 वीडियो प्लेबैक स्पीड कंट्रोल
वीडियो देखने कि बात करें तो अब WhatsApp पर वीडियो को 1.5x या 2x स्पीड में प्ले करें और समय बचाएं।
5. 🔒 चैट लॉक विद पिन या बायोमेट्रिक
अगर आप कोई चैट को लॉक या महत्वपूर्ण चैट्स को पिन, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से लॉक करें और अपनी प्राइवेसी बढ़ाएं।
6. ✏️ मैसेज एडिट और अनसेंड
अगर आपने whatsAap से मैसेज भेजा है जिसमें कोई गलती हो गई हो तो, भेजे गए मैसेज को आप एडिट या पूरी तरह डिलीट करना संभव है, चाहे वह टेक्स्ट हो या मीडिया।
7. 🗓️ इवेंट शेड्यूलिंग इन पर्सनल चैट्स
इस फिचर में अब आप निजी चैट्स में भी इवेंट बना सकते हैं और उन्हीं के साथ में आप शामिल कर सकते हैं,डेट, टाइम, लोकेशन और कॉल लिंक।
8. 🔊 ऑडियो हैंगआउट्स
इस फिचर में बातचीत को और भी सहज बनाएं। और चैट्स में बिना रिंग के लाइव वॉयस चैट्स में शामिल हों
9. 🤖 AI चैटबॉट और स्मार्ट रिप्लाईज
इस फिचर में स्मार्ट रिप्लाईज और जवाब को जल्द देना मुमकिन है WhatsApp का AI चैट बॉक्स अब ग्रुप्स और बिजनेस चैट्स में मदद करे।
10. 📸 स्टेटस फॉरवर्ड और रिशेयर
ये फिचर आपको दूसरों के स्टेटस को आसानी शेयर और खुद के स्टोरी पे अपना मनपसंद गाना सेट करने की सुविधा देता है जिससे संवाद और भी मजेदार हो गया है।
नोट: इस फिचर के बारे में हमने सारी जानकारी दे दी है जिसके साथ आप इस ऐप को और अच्छी तरह इस्तमाल कर पाएंगे। और भी जानकारी के लिए आते रहें harjankarihai.com पे। धन्यवाद 💐
0 टिप्पणियाँ