आजकल डिजिटली पेमेंट सुरक्षित और बेहद आसान है,Google pay (GPay) इसी काम को और भी सरल बना देता है। आप चाहते होंगे कि Google Pay से पैसे किस प्रकार से ट्रांसफर किए जाते हैं, तो सही जगह पर हैं और पूरी जानकारी भी प्राप्त करेंगे जो आपके लिए बहुत जरूरी है हर बात को जानना, क्यों कि ये आपके मेहनत कि कमाई होती है। चलिए अब स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।
Step-by-Step Guide:
1. Google Pay ऐप इंस्टॉल करें
आपको सबसे पहले प्ले स्टोर या iOS App Store पे जाना है वहां पे जा के Google pay ऐप को सर्च कर के और उसे इंस्टॉल करें।
2. अकाउंट सेटअप करें
जब आप ऐप को इंस्टॉल कर लें फिर उसको ओपन करें अब आपसे वो ऐप फोन नंबर दर्ज करने के लिए कहेगा। आप वही फोन नंबर दर्ज करे जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है अब ऐप आपके नंबर को OTP के माध्यम से वेरीफाई करेगा।
3. बैंक अकाउंट लिंक करें
जब आपका नंबर वेरीफाई हो जाएगा तो उसके बाद, ऐप में "Add Bank Account" ऑप्शन आएगा। यहां पे अपने bank कि डिटेल्स को डाले आपके खाते में वहीं नंबर लिंक हो जिस नंबर से आपने ऐप को लॉगिंग किया है।
4. पैसे ट्रांसफर करने के लिए ‘Pay’ ऑप्शन पर जाएं
जब आप हर जानकारी पूरी कर चुके होंगे तो होम स्क्रीन पर आपको ‘Pay’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें जिसके द्वारा आप पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे।
5. रिसीवर का चयन करें
अब आप जिस व्यक्ति के पास पैसे भेजना चाहते हैं, उसका UPI नंबर दर्ज करे (Google Pay पर रजिस्टर्ड हो), अगर आपके पास उस व्यक्ति का नंबर पहले से सेव है कॉन्टैक्ट लिस्ट में तो आप वहां से भी उस व्यक्ति के पास पैसे भेज सकते हैं आपको pay कॉन्टैक्ट ऑप्शन का इस्तेमाल करना होगा। Bank Account के माध्यम से भी भेज सकतें हैं या उस व्यक्ति का QR कोड स्कैन करके भी पैसे भेज सकते हैं।
6. राशि दर्ज करें और पेमेंट करें
अब आप अपनी राशि दर्ज करे।जितनी आपको भेजनी है राशि दर्ज करने के बाद “Proceed to Pay” पर क्लिक करें।
फिर अपना UPI PIN डालें और पेमेंट पूरा हो जाएगा।
7. पेमेंट कन्फर्मेशन
पेमेंट होने के बाद आपको पेमेंट Successful स्क्रीन पर शो करने लगेगा और ट्रांजैक्शन ID भी मिलेगी। आप चाहें तो screenshot भी ले सकते हैं और आपके पास download करने का भी ऑप्शन होगा। आप पेमेंट डिटेल्स वही से शेयर भी कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ