’बिटचैट’ फ्री मैसेजिंग ऐप by "जैक डोर्सी "

 नया ऐप जो इंटरनेट के बिना भी मैसेज भेज सकता है:  जिसका नाम है "बिटचैट" इसे लॉन्च किया है ट्विटर के को–फाउंडर "जैक डोर्सी" ने मगर ये अभी केवल iphone में ही उपलब्ध है।

📲APP कार्य कैसे करता है? 

ट्विटर के को–फाउंडर "जैक डोर्सी" ने लॉन्च किया है एक नया ऐप जो बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना वाईफाई के चलेगा। जिसका नाम है "बिटचैट" यह ऐप यूजर को बिना इंटरनेट बिना वाईफाई के मैसेज भेजने की सुविधा देगा। यह प्राइवेसी फोकस्ड मैसेजिंग ऐप पियर–टू–पियर तकनीक पर निर्भर है 

👁️‍🗨️यह ऐप अभी कौन–कौन इस्तमाल कर सकता है 

इस ऐप को फिलहाल अभी केवल iphone यूजर के लिए टेस्ट फ्लाइट प्लेटफार्म पे उपलब्ध कराया गया है ऐप लॉन्च होने के तुरन्त बाद इसने 10‚000 टेस्टर्स की लिमिट को छू लिया है जो अभी और भी लिमिट को क्रॉस करेगी।

 "जैक डोर्सी" ने इस ऐप का व्हाइटपेपर और बीटा इनविटेशन पब्लिकली शेयर किया है, बीटा फेज में डेवलपर्स बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और रिले–स्टेबिलिटी पर ध्यान दे रहें हैं इस ऐप की फाइनल रिलीज में वाई – फाई कनेक्शन को शामिल करने का प्लान है वाई–फाई को शामिल करने का मुख्य कारण भविष्य में अगर यूजर वीडियोज रिचार्ज–कॉन्टेंट को भी शेयर कर सके। आने वाले समय में इसे एनी प्लेटफॉर्म पे भी लॉन्च करने की पुती तैयारी की जा रही है।

🪪 रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता है या नहीं?

इस ऐप पर यूजर को ना अपने "फोन नंबर" से रजिस्ट्रेशन करना है ना ही "ईमेल 🆔" से आपको कोई अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं किसी भी प्रकार की इसी वजह से यूजर की सारी बातचीत गुमनाम रहेगी और यूजर की प्राइवेसी भी बनी रहेगी।

💬एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की सुविधा उपलब्ध?

इस ऐप की ये भी खासियत है कि मैसेज एंड–टू–एंड "एन्क्रिप्टेड" होते हैं जो कुछ टाइम बाद "ऑटोमेटिक डिलीट" हो जाते हैं।

📱ब्लूटूथ मेश नेटवकिंग:

इस ऐप में यूजर जैसे–जैसे मूव करते हैं उनकी डिवाइस और अन्य "क्लस्टरों" को जोड़ती हैं क्योंकि यह ऐप 30 मीटर की रेंज में डिवाइसेज के क्लस्टर बनाता है जिसके सहायता से मैसेजस एक साधारण रेंज से बाहर तक पहुंच सकते हैं।

"बिटचैट" बिना किसी वाई–फाई और बिना डेटा के सेंट्रलाइज्ड सरवर की मदद से कार्य करता है 

और भी जानकारी के लिए: 🌐आइये harjankarihai blogpost.com पे। ।धन्यवाद।

ब्लॉग बनवाने के लिए कांटेक्ट करे: 

फोन नंबर: 7398925713 Same my WhatsApp number.

My Email ID: alokv5472@gimal.com.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ